फ्रेंडज़ोन - Friendzone (A.R.Rahman, Dil Bechara)

Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: ए.आर.रहमान

एल में जोड़ा ओ वी ई
मैंने तो लव लव लव ही किया
उसने जोड़ा एल में आइ के ई
मेरे को लाइक लाइक लाइक ही किया
दिल बेचारा
दिल बेचारा
दिल बेचारा
फ़्रेंडज़ोन का मारा
दिल बेचारा
फ़्रेंडज़ोन का मारा

कोई तो बता दे क्या करूँ
कोई बता दे क्या करूँ

ओ बेबी
याद है मुझे
तेरा बर्थडे डे डे
तेरा बर्थडे डे डे डे डे
तू हर साल मेरा बर्थडे
भूल भूल भूल जाए
रोज़ तेरे कॉल की मैं राह देखूँ
तू एसएमएस भी ना करे
तू मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ मुझे मिस भी ना करे
क्यूँ

दिल बेचारा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...