गेट रेडी टू फाइट रीलोडेड - Get Ready To Fight Reloaded (Pranay, Siddharth, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020)
Music By: प्रणय एम रिजिया
Lyrics By: गिन्नी धवन, शब्बीर खान, राहुल बी सेठ
Performed By: प्रणय एम रिजिया, सिद्धार्थ बसरूर

जलता समंदर तर जा तू
साथ ये रब है डर ना तू
खुद से ही आगे बढ़ जा तू
हाँ हाँ

गेट गेट गेट...
गेट रेडी टू फाइट
गेट रेडी टू फाइट
गेट गेट
गेट रेडी टू फाइट
गेट रेडी टू फाइट

दर्द ही तेरी ताकत है
अब ना रोकेगा तुझको ये रब
है लोहा तू, है लोहा तू
जोश तू ले के तूफ़ानों का
बाग़ी जज़्बा चट्टानों सा
आज़मा तू, ले आज़मा तू
है जुर्रत तेरे इरादों में
तेरी साँसों में इन बाहों में
आ लड़ जा तू हालातों से
गेट रेडी टू फाइट...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...