Movie/Album: दिल बेचारा (2020)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: मोहित चौहान, श्रेया घोषाल
जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा सा लगता है
इश्क़ रगों में जो बहता रहे जा के
कानों में चुपके से कहता रहे
तारे गिन, तारे गिन
सोए बिन, सारे गिन
इक हसीं मज़ा है ये
मज़ा है या सज़ा है ये
जब से हुआ है...
रोको इसे जितना
महसूस हो ये उतना
दर्द ज़रा सा है
थोड़ा दवा सा है
इसमें है जो तैरा
वो ही तो डूबा है
धोखा ज़रा सा है
थोड़ा वफ़ा सा है
ये वादा है
या इरादा है
कभी ये ज़्यादा है
कभी ये आधा है
तारे गिन...
तारे गिन - Taare Ginn (Mohit Chauhan, Shreya Ghoshal, Dil Bechara)
Labels:
2020
,
2020s
,
A.R.Rahman
,
Amitabh Bhattacharya
,
Dil Bechara
,
Mohit Chauhan
,
Shreya Ghoshal
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...