तुझे रब माना - Tujhe Rab Mana (Shaan, Baaghi 3)

Movie/Album: बागी 3 (2020)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गुरप्रीत सैनी, गौतम जी शर्मा
Performed By: रोचक कोहली, शान

ओ यारा
यारा वे

लंबा सफर है हमको क्या डर है
हँसते-हँसते कट जाएगा
पैरों मैं तेरे काँटा चुभे तो
दर्द ये बाटें बट जाएगा
तू जो कहे तो, तेरे लिए मैं
हार जाऊँ हज़ार जहां
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझमें बसी है मेरी जाँ
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझमें बसी है मेरी जाँ
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना

जीत में थे संग सारे
हार में था तू ही खड़ा
जीत में थे संग सारे
हार में था तू ही खड़ा
मेरे लिए दुनिया से तू ही लड़ा
तू जो कहे तो कदमों में तेरे
मैं बिछा दूँगा सौ आसमाँ
तेरे जैसा यार कहाँ...

तेरी मोहब्बत
तेरी यारी की कसम ली मैंने
तेरी हिफाज़त के नाम
ये साँसें की मैंने

तू ही रास्ता मेरा पता
तुझसे जुदा मैं लापता
इक तू मेरी पहचान है
तुझसे जुदा मैं लापता
मैं लापता

तू जो कहे तो, सह लूँगा यारा
हँस-हँस के मैं सारे तूफ़ाँ
तेरे जैसा यार कहाँ...

ओ यारा
यारा वे

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...