Movie/Album: रेडी (2011)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: नीरज श्रीधर, अमृता काक
कुड़ियों का नशा प्यारे
नशा सबसे नशीला है
जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न
की बारिश में गीला है
इशक के नाम पे करते
सभी अब रासलीला हैं
मैं करूँ तो साला
करैक्टर ढीला है
लड़कों का नशा प्यारे
नशा सबसे नशीला है
जिसे देखूँ यहाँ वो हुस्न
की बारिश में गीला है
इशक के नाम पे करते
सभी अब रासलीला हैं
मैं करूँ तो साला
करैक्टर ढीला है
है सिंपल सा ये फ़ॉर्मूला
है लव का फंडा खोखला
मुझे बस प्यास तू ही दिल
यूँ कूल कूल कूल रहता है
किसी का हाथ थाम के
ह्रदय के वादे नाम के
आई लव यू फॉरएवर कोई
फूल फूल फूल कहता है
इशक की न्यूज़ का मतलब
ये यौवन संतरीला है
फर्क पड़ता है क्या
बाहों में मुन्नी है या शीला है
इशक के नाम पे करते...
ये चर्चा फेसबुक पे है
मज़ा बस एक लुक में है
हसीं चेहरे का कौन दीदार
बार बार बार करता है
जो दिल का फोटोफ्रेम हो
वहाँ फोटो भी सेम हो
कैलेंडर की तरह उसे
रोज़ रोज़ रोज़ चेंज करता है
कमर पतली हो जितनी भी
मज़ा उतना नशीला है
चलेगा जो भी है आँखों का
रंग काला है या नीला है
इशक के नाम पे करते...
करैक्टर ढीला है - Character Dheela Hai (Neeraj Shridhar, Amrita Kak, Ready)
Labels:
2010s
,
2011
,
Amitabh Bhattacharya
,
Amrita Kak
,
Neeraj Shridhar
,
Pritam Chakraborty
,
Ready
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...