धूम धड़ाका - Dhoom Dhadaka (Sukhwinder Singh, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: सुखविंदर सिंह

हो मुंडेयो डाल के डाका
हो मुंडेयो कर के धमाका
ओए बाँध के ले जाएगी
कितने ईगो काटा
हो मुंडेयो भिड़ा ना टाँका
हो तेरा रब ही राखा
हो लाँघ के ले जाएगी
फिटे मुँह माझो घाटा
फराटा
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका
अरे ले गयी दिल पे डाल के डाका
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका, होए

चाहे जितने भी पर्वत हिलें
चाहे कितने भी अम्बर गिरें
किस्मत की करनी से कुड़ियाँ
ना डरें डरें डरें
कुड़ी युग युग से बिन कहे
कुड़ी जग मग जादू करे
कल की नस्लों को आज ही पैदा
करें करें करें
हो इंडिया बाँटो पिनियाँ
किसी से कम नहीं कुड़ियाँ
हो शान से फहरायेंगी
ये झंडा त्वाडा
हो इंडिया बाँटो रेवड़ियाँ
जलाओ जी फुलझड़ियाँ
हो शान से लहराएँगी
जग में तिरंगा साड्डा
फराटा
धूम धड़ाका कुड़ी पटाका...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...