Movie/Album: खाली पीली (2020)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: राज शेखर, कुमार
Performed By: नकाश अज़ीज़, नीति मोहन
है आज कल दिल साला
बाउंस करे है मेरे सीने में
मिलने लगी है तू जब से
इश्क महीने में
तुझमें है जो फीलिंग है
वो हर कमीने में
अंख जो मिला लूँ
भीगे ख़्वाब पसीने में
भड़कीली नखरीली
चमकीली लचकीली
तू जो कमर ये हिलाएगी
ओ तेरा देख के नख़रा
ये दुनिया शरमा जाएगी
ओ तेरा देख के नख़रा
ये दुनिया शरमा जाएगी
गर्ल गर्ल गर्ल
डार्क चॉकलेट तेरी आँखें
चेहरा तेरा ब्लिंक करे
बॉय बॉय बॉय
चेपनापन छोड़ पीछा
रॉंग नंबर रिंग करे है
ठंडी ठंडी आँहे जब तू है भरती
हवा में जैसे मिंट उड़े है
बॉय तेरा-मेरा कुछ नहीं होणा
क्यूँ तू ओवर थिंक करे है
पहनूँगी झुमके
वो मारूँगी ठुमके जो
तौबा तबाही मच जायेगी
मुझे देख के फिर तो
(फिर तो, फिर तो)
ये दुनिया
ये दुनिया शरमा जाएगी
ओ तेरा देख के नख़रा...
हे लोकल छोरी से
यूँ ग्लोबल स्टोरी हाय तू बन के
देसी धुन पे
आजा मारें लैटिन ठुमके
लंडन भी पेरिस भी
नाचेंगे वेनिस भी
तू जो कमर ये हिलाएगी
ओ तेरा देख के नख़रा...
दुनिया शरमा जाएगी - Duniya Sharma Jaayegi (Nakash Aziz, Neeti Mohan, Khaali Peeli)
Labels:
2020
,
2020s
,
Khaali Peeli
,
Kumaar
,
Nakash Aziz
,
Neeti Mohan
,
Raj Shekhar
,
Vishal-Shekhar
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...