Movie/Album: रेडी (2011)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: नीलेश मिश्रा
Performed By: के.के., तुलसी कुमार
बेबी आई कैन सी द सन राइजिंग इन यौर आईज़
बेबी एव्रीटाइम आई थिंक ऑफ यू
यू मेक मी स्माइल
बेबी आई विल बी यौर एव्री ड्रीम
एंड यू शुड नो
बेबी आई विल नेवर एवर वाना लेट यू गो
ज़िन्दगी की नींदों की सुबह इश्क है
बड़ी खूबसूरत-सी सज़ा इश्क है
हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ
ज़िन्दगी की नींदों की...
चल चलें कहीं, उड़ के हम चलें कहीं
आसमाँ इश्क है ख्वाहिशों सा खुला है
मुझको छू गया, एक एहसास अनछुआ
जैसे कोई नशा आसमाँ में घुला है
प्यार हुआ हमको प्यार हुआ
पूरी हुई दुआ
हमको प्यार हुआ, पूरी हुई दुआ
बेबी आई कैन सी द सन...
ख्वाबों में कभी, मैंने सोचा था नहीं
चाहतों का ख़ुदा, मुझको इतना यूँ देगा
बेफिकर चला, अपनी ये डगर चला
क्या पता था के दिल, तेरी खातिर रुकेगा
प्यार हुआ हमको प्यार हुआ...
कहे मुझे मेरा ये रस्ता है
क्यों न ज़रा सा तू भटकता है
अब तो है नायाब ये सफ़र
ज़रा कहो तो मेरी मंज़िल से
देखे मेरी वो राह साहिल से
तू है तो है ख्वाब ये सफ़र
करी दिल ने थोड़ी सी बेईमानियाँ
दी है खुबसूरत सी परेशानियाँ
हमको प्यार हुआ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...