रेखा ओ रेखा - Rekha O Rekha (Nakash Aziz, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: नकाश अज़ीज़

रेखा ओ रेखा
जब से तुझको देखा
बदला किस्मत का लेखा
बस लग गयी लग गयी लग गयी
लग गयी रे
रेखा ओ रेखा
जब से तुझको देखा
ख़ुद को दलदल में फेंका
बस लग गयी लग गयी लग गयी
लग गयी रे

साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी खाट
लग गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान
साड्डी जिंदड़ी दी खाट
लग गयी रे

तेरे सपने मुझको
देखो देखो महँगे पड़ गए
नींद ना आवे
हाए रेखा ओ रेखा
तेरी पतली कमर पे
देखो देखो
मैं तो फिसल गयी
मुझे बचा ले
रेखा रे रेखा
चैना चैना मेरा लुटिया वे चैना
रैना रैना दौड़ूँ मैं ता बिन रैना
है ना है ना तू तो मेरे संग है ना
हो ओ

रेखा ओ रेखा
जब से तुझको देखा
बदला क़िस्मत का लेखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
रेखा ओ रेखा
जब से तुझको देखा
मैंने तुझमें खुद को देखा
गल बन गयी बन गयी बन गयी
बन गयी रे
साड्डा दिल साड्डी जान...

हो दाएँ बाएँ जाएँ फटाफट गलियाँ
हो बाय बाय बाय मैं तां चलिया
हो पीछे पीछे पीछे रह गयी दुनिया
हो आगे आगे आगे मैं उड़ गईयाँ (फुर्र)
हो टेशन से यूँ छुट्टी मेरे दिल की गाड़ी रे
धक धक धड़कन देखे ना पीछे अगाड़ी रे
ओए टेशन यूँ छुट्टी मेरे दिल की गाड़ी रे
अंबर पर जा के रुक जाणी रे
रेखा ओ रेखा...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...