दीदार दे - Deedar De (Asees Kaur, Dev Negi, Chhalaang)

Movie/Album: छलांग (2020)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: पंछी जालोनवी
Performed By: असीस कौर, देव नेगी

मोह माया, मोह माया, मोह माया
मोह माया, मोह माया, मोह माया

कि मैंने नज़र जो मारी रे
पड़ेगा दिल पे भारी रे
मैं तो तुझको कर दूँ सिक
ओ यार वे
ये मेरा असर खुमारी रे
बातें बड़ी करारी रे
तेरे दिल से कर लूँ प्ले
ओ यार वे

सौ बार वे मारूँ तेरे
सौ बार वे मारूँ तेरे
मारे जो तू इक बार वे
दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे
दीदार दे, दीदार दे

ओरी तेरे मूव्स बड़े शैतानी
मुझे अच्छी लगी नादानी
डेंजर ये तेरा तौर तरीका रे
पहले तू बन गयी दिल की रानी
फिर करने लगी मनमानी
तौबा ये तेरा फ्रॉड सलीका रे

इक रात भर तू मान जा
इक रात भर तू मान जा
कल कर दे ना इनकार वे
दीदार दे...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...