Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: तनिष्क एस नाबर
Performed By: शिवम महादेवन, प्रतिभा सिंह बघेल
हो सामने तू है ना
विस्फोट सा दिल में हुआ रे
प्यार के ओशन में
एक बोट सा तैर गया रे
हो सामने तू है ना
विस्फोट सा दिल में हुआ रे
प्यार के ओशन में
एक बोट से तैर गया रे
धक-धक कर के साउंड जो आया
बक-बक कर के तुझको पकाया
हो ज़रा घबरा के ज़रा इतरा के
कर प्यार से करता रहा
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
कभी उल्टी तो सीधी
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
करे ऐसी की तैसी
छेड़खानियां छेड़खानियां
कभी उल्टी तो सीधी
छेड़खानियां छेड़खानियां
करे ऐसी की तैसी
हो तेरे साथ बीते जो लम्हे
हर एक पल जैसे यादों में छुपे
नींदों में आती है जैसे कि सपने
जाग के भी दुनिया ड्रीम लगे
ये इमोशन सारे हैं उड़ते ग़ुब्बारे
जो तेरी गलियों में आए
कब चेंज हुआ ये समझ नहीं आये
जो टर्न ये दिल ने लिया रे
ज़रा समझा के, ज़रा हिचका के
मैं भी प्यार से करती रही
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
कभी उल्टी तो सीधी...
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
छेड़खानियाँ ओ
करे उल्टी सीधी उल्टी सीधी
ऐसी की तैसी
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
कभी उल्टी तो सीधी
छेड़खानियाँ छेड़खानियाँ
करे ऐसी की तैसी
छेड़खानियाँ - Chedkhaniyaan (Shivam Mahadevan, Pratibha Singh Baghel, Bandish Bandits)
Labels:
2020
,
2020s
,
Bandish Bandits
,
Pratibha Singh Baghel
,
Shankar-Ehsaan-Loy
,
Shivam Mahadevan
,
Tanishk S Nabar
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...