Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: तनिष्क एस नाबर
Performed By: अरमान मलिक, जोनिता गाँधी
आँखें तेरी देती हैं गवाही, गवाही रे
प्रीत ये गहरी इनसे है लगाई, लगाई रे
हमें दुनिया को ना देनी है सफाई, ओ राही
हमने दुनिया अपनी खुदकी है बनाई, बनाई रे
हो टोके हमें, रोके भले, करते रहेंगे झोल
ये हैं हमारे कपल गोल हाँ
लगते हैं प्यारे कपल गोल
तेरे नैन कटारी जादूगारी
इसको पड़ा जी पे भारी
तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से
ये कपल गोल्स
ये दिल दे हारा बावला छोरा
पूछे क्या अड्रेस मोरा
तेरे मेरे, नए से, हसीं से, ज़रा से
ये कपल गोल्स
ये सताना, ये चिढ़ाना
और फिर वो स्माइल देना
दिल के सारे दरवाज़ों का
ताला खुल गया
हो पास आना, दूर जाना
और फिर वो जान लूटाना
दिल के अंधेरों को
एक सितारा मिल गया
ओ लिखने चले अंबर पे
लाखों ही प्यार के बोल
ये है हमारे कपल गोल
मंज़िल हमारी कपल गोल
तेरे नैन कटारी जादूगारी...
म प ध स र ग र ग
ग र ग रग रग रस
ध स र ग सगरर सग सधपप
ससगप मरस गपधसंरंगंरं
कपल गोल्स - Couple Goals (Armaan Malik, Jonita Gandhi, Bandish Bandits)
Labels:
2020
,
2020s
,
Armaan Malik
,
Bandish Bandits
,
Jonita Gandhi
,
Shankar-Ehsaan-Loy
,
Tanishk S Nabar
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...