Movie/Album: बंदिश बैंडिट्स (2020)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: समीर सामंत
Performed By: पंडित अजय चक्रबर्ती, फरीद हसन, मोहम्मद अमन
गरज गरज आज मेघ
घनन घनन छायो रे
दमक दमक चमके बिजुरी
कहत है ऋतुराज आयो
कहत है ऋतुराज आयो
कहत है ऋतुराज आयो री
इस रुत के संग रंगी
हरित रंग में धरा
सब बिहंग आज दंग
देख रंग ये हरा
इस रुत में आज तू भी
अंग अंग रंग ले
तार की झनकार छेड़
संग में मृदंग दे
घुमड़-घुमड़ काली घटा
रौद्र रूप धर-धर के
धरती का रोम-रोम
धड़के धड़के धड़के
गरज गरज आज मेघ
घनन घनन छायो रे
दमक दमक चमके बिजुरी
कहत है ऋतुराज आयो
कहत है ऋतुराज आयो
कहत है ऋतुराज आयो री
गरज गरज - Garaj Garaj (Pt.Ajoy Chakraborty, Farid, Mohammed, Bandish Bandits)
Labels:
2020
,
2020s
,
Bandish Bandits
,
Farid Hasan
,
Mohammed Aman
,
Pandit Ajoy Chakraborty
,
Rain Songs
,
Sameer Samant
,
Shankar-Ehsaan-Loy
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...