फोड़ दे या छोड़ दे - Phod De Ya Chhod De (Noxious D, Aspirants)

Movie/Album: एस्पिरेंट्स (2021)
Music By: रोहित शर्मा
Lyrics By: दीपेश सुमित्र जगदीश
Performed By: नॉक्सियस डी

लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे
लबासना है फोड़ दे या

सुन, सुन, सुन, सुन
ये सॉन्ग नहीं है, रैप नहीं है, लाइफ है
कभी टफ, कभी लाइट है
न डे न नाइट है, हवा टाइट है
फ्यूचर ब्राइट है
कभी डायनामाइट है
फ्रस्ट्रेशन की हाइट है
यूपीएससी एस्पिरेंट्स की फाइट है (फाइट है)
ये सॉन्ग नहीं, रैप नहीं, उनकी लाइफ है भाई

लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट)
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट)
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे (हू यू गॉट)
लबासना है फोड़ दे या (चेक, चेक, चेक)
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे...

झेलना पड़ता है रोज़, एक्सपेक्टेशंस का बोझ
तानों की फौज, जलने वालों की नोज़
नींद जाए भाड़, तू किताबों को ताड़
इस आलस को फाड़, बुरी नज़रों का झाड़
जड़ से उखाड़, एक्सपेक्टेशन को गाड़
रे बावली के, गाड़ दे ना
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे...

सेल्फ डाउट में खड़ा, तू तो खुद से लड़ा
एआईआर के पीछे तू तो कब से पड़ा
अखबारों की लत, सिगरेट की खपत
यूपीएससी की रट, कोई फायदा नहीं बट
सब दोस्त अपर रोड, और तू मिडिल रोड
हाँ, चल कोई ना
नीली बत्ती ना है तो तू ही चलेगा
लबासना है फोड़ दे या छोड़ दे...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...