सौरे चली वे - Saure Chali Ve (Rashmeet Kaur, Mirzapur)

Movie/Album: मिर्ज़ापुर (2018)
Music By: आनंद भास्कर
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: रश्मीत कौर

ओ निक्की निक्की चाल मेरी
ऊँची ऊँची हील वे
फैशन मेरा टशणा वरगा
मुंडे बोले हीर वे
ओह हो निक्की निक्की चाल मेरी...

टिफणी आले गहणे पाके
घुम्मा जीवे क्वीन वे
मेहंदी वाळी उंगली उत्ते
दो कैरेट दी रिंग वे

हार्ले उत्ते जो एंट्री मैं माराँ
हिल जाए दिल दियाँ तारां
मेकअप लगा के जो मंडप ते जावाँ
डिग जाए दूल्हा बेचारा

लगा दो मैनू मेहंदी
मैं सौरे चली वे
ना करो गल्लाँ रेहेण दी
मैं सौरे चली वे
लगा दो मैनू मेहंदी...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...