Movie/Album: सूरज पे मंगल भारी (2020)
Music By: जावेद-मोहसिन
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: विभोर पराशर, पालक मुच्छल
दिन रात अखियाँ नू
बस तू ही दिसदा ए
तू ना दिखे तो जी नि लगदा मेरा
दिल दी जगह तू ही
पल-पल धड़कता ए
भुल के वि यारा तू नि होना जुदा
हकदार तेरा/तेरी हूँ
हर बार तेरा/तेरी हूँ
अब लूँ जनम
चाहे मैं सौ दफ़ा
दुनिया सारी छड्ड के चलेया
तेरियाँ राहवाँ तेरी गलियाँ
तेरे सदके सब मैं वारेया
जिस दिन से तू सानू मिलेया
मैं तेरे पिच्छे-पिच्छे तुरेया
तेरे सदके सब मैं वारेया
मुझ से हजारों हैं, तुझ सा नहीं कोई
मैं हूँ सितारा, तू चनेया मेरा
मैनू खुदा तेरी, अखां'च दिसदा ए
की वे कराँ तेरा मैं शुक्रिया
जिस दी नहीं राताँ, है वो सवेरा तू
बदले कदे वी ना मौसम तेरा
खुशियाँ तेरी मैं गम रखेया
मर जाना मैं जे तू रुसेया
तेरे सदके सब मैं वारेया
रिश्ते सारे नाते छड्डेया
सब है वारे तू ही सचेया
तेरे सदके सब मैं वारेया
गल्लाँ तेरी मैनू लगदी दुआ सारी
सजदा तेरा हरदम करती रवाँ
तुझपे लूटा दूँ मैं, ये ज़िन्दगी बाकी
बस नाल तेरे मैं हँसदी रवाँ
तू इश्क मेरा है, मैं प्यार तेरा हूँ
ता ज़िन्दगी तू रहेगा जुड़ा
तुझमें अब से मेरी दुनिया
बिन तेरे लम्हा भी सदियाँ
तेरे सदके सब मैं वारेया
जिस दिन से तू सानू मिलेया
मैं तेरे पिच्छे-पिच्छे तुरेया
तेरे सदके सब मैं वारेया
वारेया - Waareya (Vibhor Parashar, Palak Muchhal, Suraj Pe Mangal Bhari)
Labels:
2020
,
2020s
,
Javed-Mohsin
,
Kunaal Vermaa
,
Palak Muchhal
,
Suraj Pe Mangal Bhari
,
Vibhor Parashar
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...