Movie/Album: कोटा फैक्ट्री (2019)
Music By: कार्तिक राव
Lyrics By: कार्तिक राव, अभिषेक यादव, मनीष चंदवानी, सौरभ खन्ना
Performed By: कार्तिक राव
मैं बोला हे, वो मानी तो
आँखों से लोरी वो सुना दे तो
सपनों में मैं बह जाऊँगा, मुझको रोको
मैं बोला हे, वो आए तो
दो पल साथ बिताए तो
दिल के राज़ सुनाऊँगा, मुझको रोको
हाँ तुम रोको
पर हमको तुम रोको ना
जब हम ऐसे खोए हों
अपनी छोटी दुनिया में
क्यूँ हमको तुम रोकोगे
मैं बोला हे, वो मानी तो...
मैं सोचूँ ये, तू माने तो
चाँद पे घर बना के हम
दुनिया ढलते देखेंगे, हाँ सोचो
मैं सोचूँ ये, तू आए तो
तारों को लुभा के हम
हर लम्हा सजाएँगे, हाँ सोचो
हाँ तुम सोचो
तुम भी ऐसा सोचो ना
जब हम ऐसे खोए हों
तारों की उन गलियों में
कैसे हमको ढूँढोगे
मैं बोला हे, वो मानी तो...
मैं बोला हे - Main Bola Hey (Karthik Rao, Kota Factory Season 1)
Labels:
2010s
,
2019
,
Abhishek Yadav
,
Karthik Rao
,
Kota Factory Season 1
,
Manish Chandwani
,
Saurabh Khanna
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...