फिलहाल 2 मोहब्बत - Filhaal 2 Mohabbat (B Praak)

Movie/Album: फिलहाल २ मोहब्बत (2021)
Music By: बी प्राक
Lyrics By: जानी
Performed By: बी प्राक

एक बात बताओ तो
यादों में मरते हो
क्या तुम हमसे अब भी
मोहब्बत करते हो
एक बात बताओ तो...

तुम जिनके हो अभी
उनके बारे बताना
क्या आता है उनको
तुम्हें चुप कराना
तुम जिनके हो...

जानी ने रो रो कर
समंदर भर दिए
क्या तुम भी रो रो कर
नदियाँ भरते हो
एक बात बताओ तो...

हो मेरी इस गल दा कोई, जवाब दे दे ना
एह खुद नु सवाल, बार-बार कराँ मैं
वे खुद नु सवाल, बार-बार कराँ मैं
मैं प्यार कराँ ओहनु, जो प्यार करे मैनु
या ओहदा होजा जिहदे नाल, प्यार कराँ मैं
या ओहदा होजा जिहदे नाल, प्यार कराँ मैं

इतना फरक मेरी
और उनकी मोहब्बत में
हम तुमसे डरते थे
तुम उनसे डरते हो
एक बात बताओ तो...

वो कौन है मुझसे पूछे
मेरी हमसफर हर बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे
उसे कई बारी
हो तेरे नाम से पुकार बैठे
उसे कई बारी

जो हम तेरे ना हुए
उनके भी होंगे ना
हम वादा करते हैं
क्या तुम भी करते हो
एक बात बताओ तो...

इतना ना करो तुम याद
के दिल तोड़ना पड़ जाए
हम जिसके हैं अभी
उसे छोड़ना पड़ जाए
इतना ना करो...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...