बेपनाह प्यार - Bepanah Pyaar (Yasser Desai, Payal Dev)

Movie/Album: बेपनाह प्यार (2021)
Music By: पायल देव
Lyrics By: शब्बीर अहमद, पायल देव
Performed By: पायल देव, यासेर देसाई

हर लम्हा मेरी आँखें, तुझे देखना ही चाहे
हर रास्ता मेरा, तेरी तरफ ही जाए
बेपनाह प्यार तुझसे, तू क्यूँ जाने ना
हुआ इकरार तुझसे, तू क्यूँ माने ना
बेपनाह प्यार तुझसे...

तेरे करीब होते ही, मुझमें जान सी आ जाए
तेरे दूर जाते ही मेरी, ये साँसें भी थम जाएँ
दिल बेसबर है मेरा हाँ सुनने को तेरा
कई दिनों से ही नहीं है सोया
हर लम्हा मेरी आँखें...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...