बेवफा तेरा मुस्कुराना - Bewafa Tera Muskurana (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: बेवफा तेरा मुस्कुराना (2021)
Music By: मीत ब्रोस, अताउल्लाह खान इशाखेल्वी
Lyrics By: रश्मि विराग, अनवर
Performed By: जुबिन नौटियाल

मुझसे टकरा गए बाद मुद्दत के वो
मुझसे टकरा गए बाद मुद्दत के वो
और पहले के जैसा नशा छा गया
जिसको दफना के रखा था दिल में कहीं
फिर मेरे सामने वो समा छा गया
आँख तिरछी हुई, लब हिले इस तरह
खुद बखुद मेरे होंठों पे शेर आ गया

बेवफा तेरा, हाँ बेवफा तेरा
बेवफा तेरा यूँ मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
बेवफा तेरा यूँ मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
ज़ख्म तूने जो मुझको दिए हैं
दर्द अब तक गया ही नहीं है

तेरी तस्वीर मैंने जला दी
अपनी तकदीर खुद ही मिटा दी
तू मुझे जब कभी याद आया
दिल ने सौ-सौ दफा बद्दुआ दी
ख्वाब से भी तुझे बेदखल कर दिया
छोड़ के मैं तुझे बड़ी दूर आ गया
बेवफा होंगे
बेवफा होंगे लाखों हज़ारों
कोई कमज़र्फ तुझसा नहीं है
दिल को अब मेरे होश आ गया है
पहले जैसा शराबी नहीं है
बेवफा तेरा यूँ मुस्कुराना...

मोहब्बत के तराज़ू में वफ़ा कमज़ोर थी तेरी
अंधेरों से तुम्हारे बच सकी ना रौशनी मेरी
जिसे माना खुदा मैंने उसी ने दिल मेरा तोड़ा
मुझे धोखा दिया ऐसा कहीं का भी नहीं छोड़ा
फिर कभी ना किसी से लगाऊँगा दिल
ये सबक मुझको लुटने के बाद आ गया

बेवफा मेरा, हाँ बेवफा मेरा
बेवफा मेरा कातिल है तू ये
तुझको अब तक पता ही नहीं है
ये भी सच है कि ये बात मैंने
तुझको अब तक बताई नहीं है
बेवफा तेरा यूँ मुस्कुराना...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...