बचपन का प्यार - Bachpan Ka Pyaar (Badshah, Aastha Gill, Sahdev Dirdo, Rico)

Movie/Album: बचपन का प्यार (2021)
Music By: बादशाह, मयूर नादिया
Lyrics By: बादशाह
Performed By: बादशाह, आस्था गिल, सहदेव दिर्दो, रीको

जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
जैसा मेरा प्यार है, जान तुझे किया है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे

आई गेव माई लव टू यू
कॉज़ यू आर वन ऑफ अ काइंड गर्ल
ऑलवेज़ ऑन माई माइंड गर्ल
आई डोंट नो व्हाट टू डू

हाँ चेहरे से तेरे, जाने ना दूँ हँसी
और आँखों से तेरी आँसू न आने दूँ
मुझको बता मेरे बिना तू क्या करेगी
किसकी बाहों में जा के आहें तू भरेगी
मुझको फिकर नहीं ये दुनिया क्या कहेगी
तू ही थी, तू ही है, तू ही रहेगी
जाने मेरी जानेमन...

तेरे आशिक के दिल से कोई दिल सच्चा नहीं
हमें फॉर ग्रांटेड लेना बिल्कुल भी अच्छा नहीं
गलती से भी खो बैठा तुझको तो मर जाऊँगा
प्यार मेरा बच्चों वाला है पर मैं बच्चा नहीं

एक-एक वादा जो किया, मैं वो निभाऊँगी
छोड़ के तुझको कभी, कहीं न जाऊँगी
तू सोच भी नहीं सकता जो, मैं वो कर जाऊँगी
दूर हुई तुझसे तो, मैं भी मर जाऊँगी

जाने मेरी जानेमन
बचपन का प्यार मेरा
दूर हुई तुझसे तो मैं भी मर जाऊँगी
जान तुझे किया है
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे
भूल नहीं जाना रे
जाने मेरी जानेमन...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...