एक तू ही तो है - Ek Tu Hi Toh Hai (Stebin Ben)

Movie/Album: एक तू ही तो है (2022)
Music By: अमन पंत
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: स्टेबिन बेन

रूह से जुड़ा है तू
हमसफ़र जो हुआ है तू
दौड़ता है तू सीने में
धड़कनें बुन रहा है तू

आदत नहीं है तू तो फितरत है मेरी
बदलेगी ना जब तक ये चाहत है तेरी
वादा है तुझसे जाऊँगा ना कहीं
ता ज़िंदगी हूँ मैं तेरा

एक तू ही तो है, एक तू ही तो है
एक तू ही तो है, सब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है, एक तू ही तो है
एक तू ही तो है, रब तू ही है मेरा

लम्हे बेकार थे, तू शाम जब न था
इश्क़ मुझमे भी था लेकिन
मैं ख़ुद मुख़ातिब ना था
दरिया को है मेरे वो समंदर मिल गया
ज़रिया जीने का तेरे अंदर मिल गया
ख्वाहिश है जब कभी निकले तो दम मेरा
कांधे पे सर हो तेरा
एक तू ही तो है...

पहले आई न ये बारिशें
तूने मेरा पता दे दिया इन्हें
तारीखों में गुज़रे थे दिन
था बेवजह जगना
दुनिया की अब मुझे ज़रूरत है कहाँ
तेरी बाहों में मेरे है दोनों जहां
संग तेरे तय करूँ जन्नत का रास्ता
अब और क्या माँगना
एक तू ही तो है...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...