मैं हूँ ना तेरे साथ - Main Hoon Na Tere Saath (Armaan Malik, Saina)

Movie/Album: साइना (2021)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: अरमान मलिक

तेरी इन साँसों के एहसासों को
यूँ करीब रखता हूँ
तेरी हर ख़ुशी को और
दर्दों को मैं अपना समझता हूँ

तू मुस्कुराये दिल ये ही चाहे
डरने की है नहीं अब कोई बात
मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
ना कोई था ना होगा तेरे बाद
मैं हूँ ना तेरे साथ, तेरे साथ
कर ले तू पूरे सारे तेरे ख्वाब

देखो ना तुम ज़रा कोई नहीं यहाँ
दोनों ही बेकरार हैं
ऐसे कभी ही ना थी किसी की आदतें
जो भी है पहली बार है
जाऊँ कहीं भी मैं तेरी ये खुशबुएँ
रहती हमेशा साथ हैं
माँगी नहीं कभी मैंने कोई दुआ
तू जब से मेरे पास है
बाहों में तेरी बर्बाद होंगे
चाहे सुबह से हो जाए रात
मैं हूँ ना तेरे साथ...

हो रहे हैं जुदा, दोनों तो क्या हुआ
ये फासले हैं नाम के
जब भी तेरा मुझे, मिलने का मन करे
आ जाऊँगा मैं सामने
लम्हे जुदाई के आयेंगे जायेंगे
ना बदलेगा प्यार ये
वादा है ये मेरा ज़िंदगी भर तेरा
करूँगा इंतज़ार मैं
अब ना कदम यें पीछे हटेंगे
हो जाए दुनिया चाहे खिलाफ
मैं हूँ ना तेरे साथ...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...