मुंडे मर गए - Munde Mar Gaye (Guru Randhawa, Time To Dance)

Movie/Album: टाइम टू डांस (2021)
Music By: वी
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा

ओह नैण तेरे ने दोवें तलवार गोरिये नी
चुप चपिते कर्दे हाए वार गोरिये नी
ओ मिलने को तू आजा है शनिवार गोरिये नी
ना ना ना ना ना ना कर इनकार गोरिये नी

डेली दे किन्ने मुंडे सूलियाँ ते चढ़ गये
मर गये मर गये मर गये
मुंडे मर गये मर गये मर गये...
तैनू पता नि तेरे पिच्छे कीं कीं करदे
मर गये मर गये मर गये...

तेरे ते मरदा दिल रेहन्दा डरदा
प्लीज़ डोंट से नो, रिक्वेस्ट तेनू करदा
तेरे ते मरदा दिल रेहन्दा डरदा
प्लीज़ डोंट से नो, रिक्वेस्ट तेनू करदा

आ छोड़ छाड़ के आया मैं घर बार गोरिये नी
जान तो ज़्यादा करदा तेनू प्यार गोरिये नी
ओ मिलने को तू आजा...

सुन मेरी बेबी करता तू क्रेज़ी
लम्हे ने लेज़ी विदाउट यू
सुन मेरी बेबी करता तू क्रेज़ी
लम्हे ने लेज़ी विदाउट यू
मर गये मर गये मर गये...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...