Movie/Album: रुही (2021)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: असीस कौर, दिव्या कुमार, मेलो डी
बहुत कठिन है डगर पनघट की
बहुत कठिन है डगर पनघट की
जुल्मी बड़ी औकात पे, ये रात आई है
मन तो है मेरा पावन, मगर यौवन हरजाई है
हो कैसे हो मिलन बाँके पिया से
जान मेरी अटकी
बहुत कठिन है डगर पनघट की
पन पन पन पनघट की
पन पन पन पनघट की
पन पन पन पनघट की
बहुत कठिन है डगर पनघट की
पन पन पन पनघट की
पन पन पन पनघट की
पन पन पन पनघट की
बहुत कठिन है डगर पनघट की
पनघट पे गट गट करके
पीती रहती पीती रहती
पीती रहती पीती रहती
साँवरिया बिन सजना के
जीती रहती जीती रहती
जीती रहती जीती रहती
अच्छा
पठति पठतः पठन्ति
क्यूँ तू इतना बनती
घणा एटिट्यूड घमंडी
पर बणेगी तू मेरी बंदी
बहुत कठिन है डगर पनघट की
सैयाँ बाबू जी बंबइया
तेरी बटरफलैया
कब से बैठी तेरी राह तके
हैया अपने प्यार की नैया
बीच भँवर में दइया
पार लगा जोगन के भाग जगे
ओ मेरी फुलझड़िया रे
सबर ज़रा करियो रे
सबर करते हुए कितना भरूँ मैं
हैंडपंप से मटकी
बहुत कठिन है डगर पनघट की...
पनघट - Panghat (Asees Kaur, Divya Kumar, Mellow D, Roohi)
Labels:
2020s
,
2021
,
Amitabh Bhattacharya
,
Asees Kaur
,
Divya Kumar
,
Mellow D
,
Roohi
,
Sachin-Jigar
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...