तो आ गए हम - To Aagaye Hum (Jubin Nautiyal)

Movie/Album: तो आ गए हम (2021)
Music By: मिथुन
Lyrics By: सईद क़ादरी
Performed By: जुबिन नौटियाल

तू ही ज़हन में शाम सवेरे
तेरी ही लब पे बात है
तुझसे मिला हूँ, मैं जिस जगह पे
अब वो जगह भी ख़ास है
उसकी तरफ ही ले जाते हैं
मुझको ये मेरे कदम
तो आ गये हम, तो आ गये हम
तो आ गये हम, ओ सनम
तो आ गये हम, तो आ गये हम
तो आ गये हम, ओ सनम
मुझे वहाँ तू मिल जाए
तू मिल जाए मेरे हमदम
तो आ गये हम...

उफ तेरी क्या बात है, तुझ पे हूँ मैं फिदा
वरना दिल मैं किसी को, देता नहीं बाखुदा
तुझसे ही मिलने को चाहे, दिल ये मेरा हरदम
तो आ गये हम...

ढूँढ के भी ना मिले, कोई भी तेरी तरह
फिर मैं क्यूँ ज़ाया करूँ, वक़्त अपना भला
तेरे संग ही मैं गुज़ारूँ, जीने के हर मौसम
तो आ गये हम..
मुझे वहाँ तू मिल जाए...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...