Movie/Album: द अनफॉर्गेटेबल्स (1976)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: कुँवर महेंद्र सिंह बेदी 'सहर'
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह
आए हैं समझाने लोग
हैं कितने दीवाने लोग
आए हैं समझाने लोग...
दैर-ओ-हरम में चैन जो मिलता
क्यूँ जाते मयख़ाने लोग
जान के सब कुछ, कुछ भी न जाने
हैं कितने अनजाने लोग
वक़्त पे काम नहीं आते हैं
ये जाने पहचाने लोग
अब जब मुझको होश नहीं है
आए हैं समझाने लोग
हैं कितने दीवाने लोग...
आए हैं समझाने लोग - Aaye Hain Samjhane Log (Jagjit Singh, Chitra Singh)
Labels:
1970s
,
1976
,
Chitra Singh
,
Ghazals
,
Jagjit Singh
,
Kunwar Mahendra Singh Bedi 'Sahar'
,
The Unforgettables
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...