लोग कहते हैं अजनबी - Log Kehte Hain Ajnabi (Hariharan, Asha Bhosle)

Movie/Album: आबशार-ए-ग़ज़ल (1985)
Music By: हरिहरन
Lyrics By: बशीर बद्र
Performed By: हरिहरन, आशा भोसले

लोग कहते हैं अजनबी तुम हो
अजनबी मेरी ज़िन्दगी तुम हो
लोग कहते हैं...

दिल किसी और का न हो पाया
आरज़ू मेरी आज भी तुम हो
अजनबी मेरी ज़िन्दगी...

मुझको अपना शरीक-ए-ग़म कर लो
यूॅं अकेले बहुत दुखी तुम हो
अजनबी मेरी ज़िन्दगी...

दोस्तों से वफ़ा की उम्मीदें
किस ज़माने के आदमी तुम हो
अजनबी मेरी ज़िन्दगी...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...