मुस्कुराकर मिला करो हमसे - Muskurakar Mila Karo Humse (Jagjit Singh, Aaeena)

Movie/Album: आईना (2000)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: इब्राहिम अश्क़
Performed By: जगजीत सिंह

मुस्कुराकर मिला करो हमसे
कुछ कहा और सुना करो हमसे
मुस्कुराकर मिला करो हमसे

बात करने से बात बढ़ती है
रोज़ बातें किया करो हमसे
कुछ कहा और...

दुश्मनी से मिलेगा क्या तुमको
दोस्त बनकर रहा करो हमसे
कुछ कहा और...

देख लेते हैं सात पर्दों में
यूँ न पर्दा किया करो हमसे
कुछ कहा और...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...