ये आईने से - Ye Aaine Se (Hariharan, Kaash)

Movie/Album: काश (2000)
Music By: हरिहरन
Performed By: हरिहरन

ये आइने से अकेले में गुफ़्तगू क्या है
जो मैं नहीं हूॅं तो फिर तेरे रू-ब-रू क्या है

इसी उम्मीद पे काटी है ज़िन्दगी मैंने
वो काश पूछते मुझसे कि आरज़ू क्या है
जो मैं नहीं...

ये रंग-ए-गुल ये शफ़क़ और ये ताबिश-ए-अंजुम
तेरा जमाल नहीं है तो चार-सू क्या है
जो मैं नहीं...

क्यूॅं उनके सामने तुम दिल की बात करते हो
जो ख़ुद समझते नहीं दिल की आबरू क्या है
जो मैं नहीं...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...