आप हमारे साथ नहीं - Aap Hamare Saath Nahi (Hariharan, Jashn)

Movie/Album: जश्न (1997)
Music By: जॉली मुखर्जी
Lyrics By: ताहिर फ़राज़
Performed By: हरिहरन

आप हमारे साथ नहीं
चलिए कोई बात नहीं
आप किसी के हो जाएँ
आपके बस की बात नहीं
आप हमारे साथ नहीं...

दिल का शीशा टूट चुका
वक़्त भी हमसे रूठ चुका
अब हमको आवाज़ न दो
अब ऐसे हालात नहीं
आप किसी के...

सारा ज़माना जानता है
ख़ूब हमें पहचानता है
हमको मिटाना मुश्किल है
सदियाँ हैं लम्हात नहीं
आप किसी के...

दिल भी तुम्हारा है जानम
जान भी दे सकते हैं हम
सब है गँवारा हमको मगर
तौहीन-ए-जज़्बात नहीं
आप किसी के...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...