कोई मौसम हो - Koi Mausam Ho (Hariharan, Jashn)

Movie/Album: जश्न (1997)
Music By: जॉली मुखर्जी
Lyrics By: मुमताज़ राशिद
Performed By: हरिहरन

कोई मौसम हो तेरे रंग में ढल जाऊॅंगा
मैं कोई वक़्त नहीं हूॅं कि बदल जाऊॅंगा
कोई मौसम हो...

मैंने माना तू घटा है मगर इतना न बरस
मैं भी दरिया हूॅं कनारों से उबल जाऊॅंगा
मैं कोई वक़्त...

मैं तेरे हाथ की रेखा हूॅं मुझे ग़ौर से पढ़
कम हुई तेरी मुहब्बत तो बदल जाऊॅंगा
मैं कोई वक़्त...

रोज़ आया न करो उसने कहा है 'राशिद'
आज सड़कों पे भटक लूॅं वहाॅं कल जाऊॅंगा
मैं कोई वक़्त...

Print Friendly and PDF

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...