Movie/ Album: हंगामा 2 (2021)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: नकाश अज़ीज़, नीति मोहन
तू नहीं तो मैं नहीं, मैं नहीं तो तू नहीं
साँसें चले तू है जहाँ, मैं हूँ वहीं
तू नहीं तो मैं नहीं, मैं नहीं तो तू नहीं
तुझसे मेरी साँसें चले, तू है जहाँ मैं हूँ वहीं
चिंता ना ना ना ना, चिंता ना कर
साथ काटेंगे हम, ज़िंदगी का सफर
चिंता ना कर...
मैं तेरे इश्क़ में, बेचैन रहने लगी
मैं तुझे दे दूँ जाँ, जाँ मेरी कहने लगी
एक लम्हा भी दूर ना होंगे
चाहते ना कभी होंगी कम
चिंता ना कर...
चल चलें हम वहाँ, रहती मोहब्बत जहाँ
तू जहाँ साथ है, है मेरी दुनिया वहाँ
मेरी मंज़िल है तू, तेरी मंज़िल हूँ मैं
तुझपे मैं मर मिटी, मैं ख़तम
चिंता ना कर...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...