आओ चलें हम - Aao Chalen Hum (Antara Mitra, Nakash Aziz, Hungama 2)

Movie/Album: हंगामा 2 (2021)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अंतरा मित्रा, नकाश अज़ीज़

आओ चलें हम वहाँ वहाँ वहाँ
रहे प्यार जहाँ
मिले दिल से दिल दिल दिल
प्यारा सा हो समाँ
आओ चलें हम...

पल में हँसना, पल में है रोना यहाँ
पल में पाना, पल में है खोना यहाँ
रातें जाएँ, दिन के उजाले खिलें
माँगें गुल तो, काँटों के दामन मिलें
आओ चलें हम...

रातों को सूरज छुप जाता है क्यूँ
चाँद ज़मीं पे नहीं आता है क्यूँ
बोलो क्यूँ
आज रात जब तुम्हें सुलाऊँगी मैं
चाँद और सूरज से मिलाऊँगी मैं
तुम सुनो

आओ मैं बता दूँ तुम्हें, जो है सब को पता
चाँद और सूरज की राहें जुदा हैं जुदा
आओ चलें हम...
मिले दिल से दिल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...