Movie/Album: भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (2021)
Music By: लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: मीका सिंह
हे घोड़े पे ऊँगली है
बच के निकल ले
बंदा ये जंगली है
बेटा संभल ले
शेरों के घेरे से, भाग ले तू
भाग ले बिल्ले
भाई भाई...
भला मोरी रामा, भला तारी रामा
भला मोरी रामा, भला तारी रामा
भाई भाई...
हो पैदा जिसने किया
उसने ज़माने में हमे
जिगरा दे के है भेजा
हीरे मोती कोई मांगे
कोई माँगे महल
हमने माँगा कलेजा
छाती है छप्पन की
नाप ले तू, नाप ले लल्ले
भाई भाई...
भाई भाई - Bhai Bhai (Mika Singh, Bhuj)
Labels:
2020s
,
2021
,
Bhuj: The Pride of India
,
DJ Chetas
,
Lijo George
,
Manoj Muntashir
,
Mika Singh
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...