Music By: हरिहरन
Lyrics By: शहज़ाद अहमद
Performed By: हरिहरन
ये सोच कर उसे मिलना
कि जब मिलोगे उसे
अगर वो कुछ न कहेगा
तो क्या कहोगे उसे
ये सोच कर उसे...
वो आ गया तो कब आओगे अपने आप में तुम
चला गया तो जुदा किस तरह करोगे उसे
अगर वो कुछ...
वो रोशनी की तरह हाथ कैसे आएगा
तमाम उम्र फ़क़त देखते रहोगे उसे
अगर वो कुछ...
अभी तो धूप है जी भर के देख लो उसको
चराग़ ले के कहाॅं ढूॅंढते फिरोगे उसे
अगर वो कुछ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...