Movie/Album: 83 (2021)
Music By: प्रीतम
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: अरिजीत सिंह
आगे आगे सबसे आगे
अपना सीना तान के
आ गए मैदान में
हम साफा बांध के
आगे आगे सबसे आगे
अपना सीना तान के
आ गए मैदान में
हम झंडे गाड़ने
हो अब आ गए हैं
जो छा गए हैं जो
दम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है
ज़िद्द क्या होती है
हमसे ज़माना सीखेगा
जीतेगा जीतेगा
इंडिया जीतेगा
है दुआ हर दिल की
है यकीं लाखों का
जीतेगा जीतेगा
इंडिया जीतेगा
वादा निभाए आ
सर उठा के यूँ चलेंगे आ
फिर झुका न पाए जो ये जहां
डर मिटा के यूँ लड़ेंगे आ
फिर हरा न पाए जो ये जहां
जो अब आ गए हैं...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...