Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: अरिजीत सिंह
दो दिल चाहत के मारे
और दोनों ही कंवारे
समझा करो इशारे
एनीहाउ मट्टी पाओ
धड़कन दिल की परमाणु
भेजे में हैं कीटाणु
हल्ला करते हैं सारे
एनीहाउ मट्टी पाओ
हो बाहों में आ भर ले
एक बार तो कर ले
सोणिये हीरिये
मेरे नाल कु ची कु
लव जु लव जु
हो दिल सरसों दा खेत है
ज़मींदार तू
लव जु लव जु
बड़े खरचे करांदी
हर शनिवार तू
लव जु लव जु
हो लिप ग्लॉस में लगदी है
धुआंधार तू
लव जु लव जु
हो मेरे नाल बसाले
घर परिवार तू
छोरा छोरी दो राज़ी
खेली है दिल की बाज़ी
टेल दिस टू पापाराज़ी
एनीहाउ मट्टी पाओ
दुनिया रूठे तो रूठे
समझो सस्ते में छूटे
महंगी तेरी नाराज़ी
एनीहाउ मट्टी पाओ
हो अपलोड कर विडियो
जु टू वि विच कर ले
सोणिये हीरिये
मेरे नाल कु ची कु
लव जु लव जु...
हो चाँद जला कर डिनर कराँगे
छत पर इक दूजे से कहकर लव जु
नी बलिये आई लव जु
अरे आज तकल्लुफ रैहण दे कुड़िये
दस दे तू भी खुल कर लव जु
लव जु, नी बलिये आई लव जु
हो मेरा, हो मेरा
हो मेरा नाम दिलबर ले
एक बार तो कर ले...
लव जु ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...