मेरी ज़िंदगी है तू - Meri Zindagi Hai Tu (Jubin, Neeti, Satyameva Jayate 2)

Movie/Album: सत्यमेव जयते 2 (2021)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: जुबिन नौटियाल, नीति मोहन

ये नज़र भी अजीब थी
इसने देखे थे मंजर सभी
देख के तुझे इक दफा
फिर किसी को न देखा कभी

मेरा पहला जूनूँ, तू मेरा पहला जूनूँ
इश्क़ आखिरी है तू

मेरी ज़िंदगी है तू
मेरी ज़िंदगी है तू

गम है या ख़ुशी है तू
मेरी ज़िन्दगी है तू...

कभी न बिछड़ने के वास्ते ही
तुझसे जुड़े हैं हाथ मेरे
साया भी मेरा जहाँ साथ छोड़े
वहाँ भी तू रहना साथ मेरे
सच कहूँ तेरे नाम पे
दिल धड़कता है ये आज भी
हो देख के तुझे इक दफा
फिर किसी को ना देखा कभी

शाम है सुकून की
तू शाम है सुकून की
चैन की घड़ी है तू
मेरी ज़िन्दगी है तू...

हाल ऐसा है मेरा
आज भी इश्क़ तेरा
रात सारी जगाए मुझे
कोई मेरे सिवा जो
पास आए तेरे तो
बेकरारी सताए मुझे

जलता है ये दिल मेरा
ओ यारा जितनी दफा
चाँद देखती है तू
मेरी ज़िंदगी है तू...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...