Music By: कौशिक-गुड्डू-आकाश (JAM8)
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: अरिजीत सिंह, नीति मोहन
तुमसे दिल जबसे मिला है
कोई तो वजाह है इश्क़ हुआ है
इतनी सी बात समझ लो
सारे जहां में तुमसे हुआ है
हो लाखों मिले
कोई भी न तुमसा मिला
हो ओ मेरा ये दिल
तेरी ओर चलता गया न रुका
मेरे यारा, मेरे यारा
मान जाना मेरे यारा
आ के मुझे थाम ले
तू भी मेरा नाम ले
मेरे यारा...
हो तेरी मेरी बातें होती रहें
ऐसी मुलाकातें होती रहें
तू जो मेरे पास रहे
जादू सा यूँ चलता रहे
होना है जिसे वो, हो जाने दो
खोना है इसे तो, खो जाने दो
दूर से तो होगा नहीं
थोड़ा तो करीब आने दो
हो लाखों मिले...
मेरे यारा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...