Movie/Album: चलते चलते (1976)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: किशोर कुमार
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना
प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना
कभी अलविदा ना...
बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
हम लौट आयेंगे तुम यूँ ही बुलाते रहना
कभी अलविदा ना...
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: किशोर कुमार
चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना
प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना
कभी अलविदा ना...
बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
हम लौट आयेंगे तुम यूँ ही बुलाते रहना
कभी अलविदा ना...
kishor da ka
ReplyDeleteek yaad gaar geet...
ji sir filhaal kishoreda ke geet hi post kar raha hoon...
ReplyDeletewaise to unke saare geet hi yaadgaar hain..aage bhi post karta rahunga..
agar aap kisi geet ki khoj mein hain to bataiyega zaroor se..
My favourite song.
ReplyDeleteBahot khoobsurat aur hamesha yaad rahenewala geet hai yah.
ReplyDeletePlease add the full hindi lyrics
ReplyDeleteसदाबहार खुबसूरत गीत हैI'm
ReplyDeleteसदाबहार खूबसूरत गीत hai
ReplyDelete