Movie/Album: बिल्लू (2009)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: गुलज़ार, आशीष पंडित, सईद कादरी, नीरज श्रीधर
Performed By: राहत फतह अली खान
कब से उसको ढूंढता हूँ
भीगी पलकों से यहाँ
अब न जाने वो कहाँ है
था जो मेरा आशियाँ
रब्बा मेरे मुझको बता
दी मुझे क्यों यह सज़ा
अब सारे बंधन तोड़ के
यादों को तनहा छोड़ के
मैं गम से रिश्ता जोड़ के
जाऊं कहाँ..
एक छोटा सा जहाँ था
चंद खुशियों से भरा
उसको मुझसे छीन कर है
मिल गया तुझको भी क्या
अब है फकत सिर्फ जान
कर दूँ मैं वो भी अता
वक्त के कितने निशाँ है
ज़र्रे ज़र्रे में यहाँ
दोस्तों के साथ के पल
कुछ हसीं कुछ ग़मज़दा
सब हुआ अब तो फना
बस रहा बाकी धुंआ
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: गुलज़ार, आशीष पंडित, सईद कादरी, नीरज श्रीधर
Performed By: राहत फतह अली खान
कब से उसको ढूंढता हूँ
भीगी पलकों से यहाँ
अब न जाने वो कहाँ है
था जो मेरा आशियाँ
रब्बा मेरे मुझको बता
दी मुझे क्यों यह सज़ा
अब सारे बंधन तोड़ के
यादों को तनहा छोड़ के
मैं गम से रिश्ता जोड़ के
जाऊं कहाँ..
एक छोटा सा जहाँ था
चंद खुशियों से भरा
उसको मुझसे छीन कर है
मिल गया तुझको भी क्या
अब है फकत सिर्फ जान
कर दूँ मैं वो भी अता
वक्त के कितने निशाँ है
ज़र्रे ज़र्रे में यहाँ
दोस्तों के साथ के पल
कुछ हसीं कुछ ग़मज़दा
सब हुआ अब तो फना
बस रहा बाकी धुंआ
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...