Movie/Album: क़र्ज़ (1980)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
हे, तुमने कभी किसी से प्यार किया? किया!
कभी किसी को दिल दिया? दिया!
मैंने भी दिया!
मेरी उमर के नौजवानों
दिल न लगाना ओ दीवानों
मैंने प्यार करके
चैन खोया, नींद खोयी
अरे झूठ तो कहते नहीं हैं
कहते नहीं हैं लोग कोई
ऐ, प्यार से बढ़कर नहीं है
बढ़कर नहीं है रोग कोई
चलता नहीं है दिल दे के यारों
इस दिल पे जोर कोई
इस रोग का नहीं है इलाज
दुनिया में और कोई
तो गाओ..
ॐ शान्ति ॐ, शांति-शांति ॐ
मैंने किसी को दिल देके कर ली
रातें खराब देखो
आया नहीं अभी तक उधर से
कोई जवाब देखो
वो ना कहेंगे तो खुदकशी
भी कर जाऊंगा मैं यारों
वो हाँ कहेंगे तो भी ख़ुशी से
मर जाऊँगा मैं यारों
तो गाओ..
ॐ शान्ति ॐ, शांति-शांति ॐ
जो छुप गया है पहली नज़र का
पहला सलाम लेकर
हर एक सांस लेता हूँ अब मैं
उसका ही नाम लेकर
मेरे हजारों दीवाने
अब मैं खुद बन गया दीवाना
ये वक़्त तुमपे आ जाए प्यार में
तो ये गीत गाना
सिंग..
ॐ शान्ति ॐ, शांति-शांति ॐ
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार
हे, तुमने कभी किसी से प्यार किया? किया!
कभी किसी को दिल दिया? दिया!
मैंने भी दिया!
मेरी उमर के नौजवानों
दिल न लगाना ओ दीवानों
मैंने प्यार करके
चैन खोया, नींद खोयी
अरे झूठ तो कहते नहीं हैं
कहते नहीं हैं लोग कोई
ऐ, प्यार से बढ़कर नहीं है
बढ़कर नहीं है रोग कोई
चलता नहीं है दिल दे के यारों
इस दिल पे जोर कोई
इस रोग का नहीं है इलाज
दुनिया में और कोई
तो गाओ..
ॐ शान्ति ॐ, शांति-शांति ॐ
मैंने किसी को दिल देके कर ली
रातें खराब देखो
आया नहीं अभी तक उधर से
कोई जवाब देखो
वो ना कहेंगे तो खुदकशी
भी कर जाऊंगा मैं यारों
वो हाँ कहेंगे तो भी ख़ुशी से
मर जाऊँगा मैं यारों
तो गाओ..
ॐ शान्ति ॐ, शांति-शांति ॐ
जो छुप गया है पहली नज़र का
पहला सलाम लेकर
हर एक सांस लेता हूँ अब मैं
उसका ही नाम लेकर
मेरे हजारों दीवाने
अब मैं खुद बन गया दीवाना
ये वक़्त तुमपे आ जाए प्यार में
तो ये गीत गाना
सिंग..
ॐ शान्ति ॐ, शांति-शांति ॐ
a little correction required, remaining all is wel. It will helpful if u check lyrics with audio... All the best... Good job
ReplyDelete