सपनों से भरे नैना - Sapnon Se Bhare Naina (Shankar Mahadevan, Luck By Chance)

Movie/Album: लक बाई चांस (2008)
Music By: शंकर, एहसान, लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन

बगिया बगिया बालक भागे
तितली फिर भी हाथ न लागे
इस पगले को कौन बताये
ढूँढ रहा है जो तू जग में
कोई जो पाए तो मन में पाए
सपनों से भरे नैना
तो नींद है न चैना

ऐसी डगर कोई अगर जो अपनाए
हर राह के वो अंत पे रास्ता ही पाए
धूप का रास्ता जो पैर जलाये
मोड़ तो आये छाँव न आये
राही जो चलता है चलता ही जाए
कोई नहीं है जो कहीं उसे समझाए
सपनों से भरे...

दूर ही से सागर जिसे हर कोई माने
पानी है वो या रेत है यह कौन जाने
जैसे के दिन से रैन अलग है
सुख है अलग और चैन अलग है
पर जो यह देखे वो नैना अलग है
चैन है तो अपना सुख है पराये
सपनों से भरे...

6 comments :

  1. Superb voice of Shankar mahadevan sir...hats off to him👏👏🙌🙌🙏🙏👌👌😊❤❤

    ReplyDelete
  2. Shankar sir is just speechless..and the composition of dis song in bhairvi is just on another level

    ReplyDelete
  3. अद्भुत!!! What a great piece of lyrics, which is composed as a song and added in a movie..lyrics tune and the the whole team deserves a thumbs up!!!! 2008-9 के व्यस्तता वाले दिनों में 50 से भी ज्यादा बार सुना है और one of the favourite!! फरहान अख्तर की फ़िल्मों में गाने बेहद वजनी और महत्वपूर्ण होते है..दिल चाहता है का हर गीत unique है, लक्ष्य, 5 मिनट का गीत ज़िंदा हैं तो..पूरी फिल्म से अधिक वजनी है ..

    ReplyDelete
  4. I like this Song ❤
    Superb Voice Shankar Sir ❤🙏

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...