Movie/Album: काईट्स (2010)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नसीर फ़राज़
Performed By: के.के.
ज़िन्दगी दो पल की
इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला
तुम्हें प्यार कब तक ना करेंगे भला
दिल में तुम्हारे छुपा दी है
मैंने तो अपनी ये जां
अब तुम्हीं इसको संभालो
हमें अपना होश कहाँ
बेखुदी दो पल की
ज़िन्दगी...
इक छोटा सा वादा
इस उम्र से ज्यादा सच्चा है सनम
हर मोड़ पर साथ
इसलिए रहते हैं अब दोनों
दोस्ती दो पल की
ज़िन्दगी...
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नसीर फ़राज़
Performed By: के.के.
ज़िन्दगी दो पल की
इंतज़ार कब तक हम करेंगे भला
तुम्हें प्यार कब तक ना करेंगे भला
दिल में तुम्हारे छुपा दी है
मैंने तो अपनी ये जां
अब तुम्हीं इसको संभालो
हमें अपना होश कहाँ
बेखुदी दो पल की
ज़िन्दगी...
इक छोटा सा वादा
इस उम्र से ज्यादा सच्चा है सनम
हर मोड़ पर साथ
इसलिए रहते हैं अब दोनों
दोस्ती दो पल की
ज़िन्दगी...
ASH RAAT AUR DIN REMAKE
ReplyDelete