Movie/Album: काईट्स (2010)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नसीर फ़राज़
Performed By: के.के.
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे
इधर नहीं, उधर नहीं
तेरी ओर चले
ज़रा देर में, ये क्या हो गया
नज़र मिलते ही, कहाँ खो गया
भीड़ में लोगों की वो है वहां
और प्यार के मेले में अकेला
कितना हूँ मैं यहाँ
दिल क्यूँ...
शुरू हो गयी कहानी मेरी
मेरे दिल ने बात ना मानी मेरी
हद से भी आगे ये गुज़र ही गया
खुद भी परेशां हुआ और
मुझको भी ये कर गया
दिल क्यूँ...
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: नसीर फ़राज़
Performed By: के.के.
दिल क्यूँ ये मेरा शोर करे
इधर नहीं, उधर नहीं
तेरी ओर चले
ज़रा देर में, ये क्या हो गया
नज़र मिलते ही, कहाँ खो गया
भीड़ में लोगों की वो है वहां
और प्यार के मेले में अकेला
कितना हूँ मैं यहाँ
दिल क्यूँ...
शुरू हो गयी कहानी मेरी
मेरे दिल ने बात ना मानी मेरी
हद से भी आगे ये गुज़र ही गया
खुद भी परेशां हुआ और
मुझको भी ये कर गया
दिल क्यूँ...
After a long time.. a nice song by KK
ReplyDelete