नाव - Naav (Mohan Kannan, Joi Barua, Neuman Pinto, Udaan)

Movie/Album: उड़ान (2010)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य
Performed By: मोहन कन्नन, जॉय बरुआ, न्युमान पिन्टो

चढ़ती लहरें लांघ न पाए
क्यूँ हाँफती सी नाव है तेरी
तिनका-तिनका जोड़ ले सांसें
क्यूँ हाँफती सी...
उलटी बहती धार है बैरी
के अब कुछ कर जा रे बंधू

जिगर जुटा के पाल बाँध ले
है बात ठहरी जान (शान) पे तेरी
हैय्या हो की तान साध ले
जो बात ठहरी जान (शान) पे तेरी
चल जीत-जीत लहरा जा, परचम तू लाल फहरा जा
अब कर जा तू या मर जा, कर ले तैयारी
उड़ जा बन के धूप का पंछी
छुड़ा के गहरी छाँव अँधेरी, छाँव अँधेरी
तिनका-तिनका जोड़...

रख देगा झंकझोर के तुझे, तूफानों का घोर है डेरा
भँवर से डर जो हार मान ले, काहे का फिर जोर है तेरा
है दिल में रौशनी तेरे, तू चीर डाल सब घेरे
लहरों की गर्दन कसके डाल फंदे रे
कि दरिया बोले वाह रे पंथी
सर आँखों पे नाव है तेरी
चढ़ती लहरें लाँघ...

3 comments :

  1. Liked ur effort. Quite well written, really.

    But don't u think Neuman Pinto, Joi Barua and Nikhil D'Souza's names become as funny in Devnagari as hindi words in Roman?

    Whatsay!

    ReplyDelete
  2. @हर्षित: धन्यवाद, हाँ वो तो है :) पर बात ये भी है कि ये मैंने सही लिखा है!! आखिर कहीं न कहीं उन्हें भी तो हिंदी में नाम लिखना पड़ता ही होगा :)

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...