Movie/Album: तीसरी कसम (1966)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश
सजन रे झूठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है
न हाथी है न घोड़ा है
वहाँ पैदल ही जाना है
तुम्हारे महल चौबारे
यहीं रह जायेंगे सारे
अकड़ किस बात की प्यारे
ये सर फिर भी झुकाना है
सजन रे झूठ...
भला कीजे भला होगा
बुरा कीजे बुरा होगा
बही लिख-लिख के क्या होगा
यहीं सब कुछ चुकाना है
सजन रे झूठ...
लड़कपन खेल में खोया
जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देखकर रोया
वही किस्सा पुराना है
सजन रे झूठ...
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश
सजन रे झूठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है
न हाथी है न घोड़ा है
वहाँ पैदल ही जाना है
तुम्हारे महल चौबारे
यहीं रह जायेंगे सारे
अकड़ किस बात की प्यारे
ये सर फिर भी झुकाना है
सजन रे झूठ...
भला कीजे भला होगा
बुरा कीजे बुरा होगा
बही लिख-लिख के क्या होगा
यहीं सब कुछ चुकाना है
सजन रे झूठ...
लड़कपन खेल में खोया
जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देखकर रोया
वही किस्सा पुराना है
सजन रे झूठ...
gayak:Mukesh Ji Music Director:Shankar Jai Kishan beynd it Geetkat Shalendra jo ki kuchh golden geet likh kar amar ho gaye
ReplyDeleteGayak:Mukesh ji
ReplyDeleteSangeet:Shankar Jai Kishan Ji
Geet : Shalendra Ji
Is Mahan geetkar ne jo makam itne kam samai main hasil kiya woh atulneeya hai............!
From:Gyanesh Sharma
beutiful song
ReplyDeleteगीतों के माध्यम से संसार भर को सीखने समझने गुनगुनाने के लिए प्रेरित किया
ReplyDeleteMohammed Rafi best singer
ReplyDeleteबहुत सुन्दर , स्पष्ट एवं सरल गीत है ये ! वाह वाह !
ReplyDelete