Movie/Album: आशा (1957)
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार
इना मिना डिका डाय डामे निका
माका नाका नाका
चिका पिका रिका रोला रिका
रमपम पोश
दिल बेचूं है कोई लेने वाला
ऐसे वैसे को नहीं देने वाला
सुरतिया हसीं हो, उमरिया जवां हो
कोई भी उसे देखे तो बस ये गुमां हो
यही है, यही है, यही तो है वो
इना मिना...
मत सोचो के सस्ता है सौदा
फल पाए लगाएगा जो पौधा
दिल की ये क्यारी बनेगी फुलवारी
ये दुनिया जलेगी, जलन की है मारी
हँसेगी, हँसेगी, हँसेगी मेरी प्यारी
इना मिना...
ये शर्तें तो बड़ी हैं जरुरी, जो कोई करेगा इन्हें पूरी
मैं खुशी-खुशी उसे ये दिल दे दूंगा
कसम खा रहा हूँ कि दाम भी ना लूँगा
मगर ये कहूँगा, मगर ये कहूँगा, क्या?
यही है, यही है, यही तो है वो
इना मिना...
Music By: सी.रामचंद्र
Lyrics By: राजेंद्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार
इना मिना डिका डाय डामे निका
माका नाका नाका
चिका पिका रिका रोला रिका
रमपम पोश
दिल बेचूं है कोई लेने वाला
ऐसे वैसे को नहीं देने वाला
सुरतिया हसीं हो, उमरिया जवां हो
कोई भी उसे देखे तो बस ये गुमां हो
यही है, यही है, यही तो है वो
इना मिना...
मत सोचो के सस्ता है सौदा
फल पाए लगाएगा जो पौधा
दिल की ये क्यारी बनेगी फुलवारी
ये दुनिया जलेगी, जलन की है मारी
हँसेगी, हँसेगी, हँसेगी मेरी प्यारी
इना मिना...
ये शर्तें तो बड़ी हैं जरुरी, जो कोई करेगा इन्हें पूरी
मैं खुशी-खुशी उसे ये दिल दे दूंगा
कसम खा रहा हूँ कि दाम भी ना लूँगा
मगर ये कहूँगा, मगर ये कहूँगा, क्या?
यही है, यही है, यही तो है वो
इना मिना...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...