नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी - Nanhe Munne Bachche Teri (Asha Bhosle, Md.Rafi, Boot Polish)

Movie/Album: बूट पॉलिश (1954)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
मुट्ठी में है तकदीर हमारी
हमने किस्मत को बस में किया है

भोली-भाली मतवाली आँखों में क्या है
आँखों में झूमे उम्मीदों की दिवाली
आने वाली दुनिया का सपना सजा है
नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी...

भीख में जो मोती मिले लोगे या न लोगे
ज़िन्दगी के आँसुओं का बोलो क्या करोगे
भीख में जो मोती मिले तो भी हम न लेंगे
ज़िन्दगी के आँसुओं की माला पहनेंगे
मुश्किलों से लड़ते-फिरते जीने में मज़ा है
नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी...

हमसे न छुपाओ बच्चों हमें तो बताओ
आने वाली दुनिया कैसी होगी समझाओ
आने वाली दुनिया में सबके सर पे ताज होगा
न भूखों की भीड़ होगी, न दुखों का राज होगा
बदलेगा ज़माना ये सितारों पे लिखा है
नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी...

3 comments :

  1. MUJHE GARV HAI KI MAI EK HINDU HU AUR RASTRABHAKT HU...BAHARAT MATA KI JAI.JAI HIND

    ReplyDelete
  2. My favourite song. It teaches us the lesson that, there is no life Without struggle.

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...